प्रबोधिनी फाउण्डेशन के तत्वावधान में हुआ बृहद पौधरोपण एवं आयुर्वेदिक पौधे सहित आवले के मुरब्बे का वितरण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 30, 2025

प्रबोधिनी फाउण्डेशन के तत्वावधान में हुआ बृहद पौधरोपण एवं आयुर्वेदिक पौधे सहित आवले के मुरब्बे का वितरण

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी।प्रबोधिनी फाउण्डेशन के तत्वावधान में अक्षय नवमी के पावन पर्व पर प्रकृति संरक्षण एवं पर्यावरण शुद्ध हेतु छितौनी बंधा, फुलवरिया में हुआ बृहद औषधीय पौधरोपण एवं पंचगंगा घाट पर आंवला, बेल, तुलसी, गिलोय, पारिजात, श्रीफल, नीम के 1000 औषधि आधारित पौधे वितरित किये गये तथा आंवले के मुरब्बे का वितरण किया गया। विनय शंकर राय ने कहा कि विकास के नाम पर पुराने वृक्षों की बेतहासा कटाई हुई है तथा कल , कारखाने , गाड़ियों से भयंकर प्रदूषण फैल रहा है जिससे पर्यावरण असंतुलित हो रहा है, जिसका एकमात्र उपाय अभियान चलाकर युद्ध स्तर पर पेड़ लगाना ही है। पर्यावरण की शुद्धता हेतु औषधि आधारित पौधों को बृहद स्तर पर लगाने एवं आयर्वेदिक फलों एवं सब्जियों के व्यंजनो के उपयोग एवं उपभोग हेतु जन जागरूकता अभियान को अनवरत चलाने का संकल्प लिया गया। श्री राय ने कहा कि धरती पर पौधरोपण से पुनीत और उपयोगी अभियान दूसरा नही हो सकता। औषधि आधारित पौधे लगाने एवं आम जनमानस को जंक फूड एवं जहरीली रासायनिक मिठाईयों की जगह आयुर्वंदिक फलों एवं उनसे बने व्यंजनों के प्रयोग से ही स्वस्थ 'समाज और स्वस्थ राष्ट्र की कल्पना को साकार किया जा सकता है। पौधरोपण एवं वितरण अभियान में प्रमुख रूप से विनय शंकर राय "मुन्ना", दिलीप मिश्रा, प्रवीण उपाध्याय, कृपा शंकर राय, शिव कुमार गौड़ सहित इत्यादि लोग शामिल थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad