शहाबगंज चंदौली उत्तर प्रदेश किसान सभा के द्वारा मंगलवार को विकासखंड परिसर में किसान मजदूर पंचायत का आयोजन किया गया।जिसमें विगत दिनों क्षेत्र में हुई बरसात से आई बाढ़ के कारण हुई क्षति के मुआवजे के लिए एक मांग पत्र विकासखंड अधिकारी को सौंपते हुए किसान सभा के नेताओं ने क्षेत्र में गिरे मकानों के गृह स्वामियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान देने तथा रेहन,पटवन, बटाईदार खेती लेकर करने वाले किसानों को चिन्हित करके उनके खाते में क्षतिपूर्ति भेजनें, स्मार्ट मीटर लगाना बंद करने, बिजली निजीकरण को तत्काल रोकने, सभी नहरों, माइनरों, नाला, नालियों की सिल्ट सफाई व मरम्मत कराने, एमएसपी की गारंटी कानून बनाने, फसल खरीद सुनिश्चित किए जानें, बीज कीटनाशक दवा हर समिति पर उपलब्ध कराने, सभी तरह के कर्ज माफ किए जाने तथा किसान व सभी प्रकार की पेंशन ₹6000 प्रतिमाह किए जाने, सभी सहकारी समितियों पर खाली पड़े सभी पदों को यथाशीघ्र भरने, गोविंदपुर में दीवाल गिरने से मृत किसान के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने सहित अन्य मांगों को रखा। इस मौके पर परमानंद मौर्य, लालचंद एडवोकेट, राजेंद्र यादव, लालमनी देवी, रामनिवास पांडे, स्वामीनाथ, भृगुनाथ, कैलाश मौर्य,रामअधार पूर्व प्रधान,जय प्रकाश, दीनानाथ, जयप्रकाश, नंदलाल, चौथी पासवान सहित कई लोग मौजूद रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment