विज्ञान प्रदर्शनी एवं टी एल एम मेला का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 13, 2025

विज्ञान प्रदर्शनी एवं टी एल एम मेला का आयोजन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के भिखारीपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी एवं टी एल एम मेला का आयोजन किया गया।  मेले में विज्ञान अध्यापिका अनुराधा सिंह द्वारा विद्यालय में नामांकित लगभग सभी छात्रों एवं छात्राओं द्वारा आकर्षक टी एल एम एवं विज्ञान से संबंधित मॉडल बनाकर प्रदर्शित किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में प्रतिभागी सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शशिकांत श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइंस द्वारा छात्रों के साथ ही पूरे विद्यालय के समस्त स्टाफ अर्चना दीक्षित, वंदना पांडे, पुनीता सिंह,अनिल कुमार वर्मा, जगदीश प्रसाद आदि की प्रशंसा करते हुए विकास क्षेत्र के अन्य विद्यालयों को भी इसी प्रकार के कार्यक्रम किए जाने के लिए सुझाव दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम नारायण सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ,शेख रज्जबअली नोडल शिक्षण संकुल ,अरविंद सिंह भाई जी के साथ ही ग्राम प्रधान राम शरण यादव उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad