दिवि ने बीएचयू के इंटर्नशिप छात्रों को किया सम्मानित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 14, 2025

दिवि ने बीएचयू के इंटर्नशिप छात्रों को किया सम्मानित

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी।दिवि कार्यालय में बीएचयू के मास्टर ऑफ सोशल वर्क एवं वालंटियर प्रोग्राम से जुड़े छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉ. रामाशीष सिंह उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष दया शंकर मिश्रा, एग्लोम्ड प्राइवेट लिमिटेड से राकेश सिंह एवं किरण राय, साथ ही डॉ. सनत सिंह भी शामिल रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सेवा में द्वैत नहीं, अद्वैत की भावना विद्यमान होनी चाहिए। भारतीय दृष्टि स्व से ऊपर उठकर विश्व कल्याण की बात करती है। विशिष्ट अतिथि दया शंकर मिश्रा ने कहा कि आज के समय में डिग्री के साथ-साथ स्किल (कौशल) होना भी अत्यंत आवश्यक है।इस अवसर पर अभय, रुद्र एवं अन्य सभी वालंटियर उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad