रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनियां। गंगापुर इंटर कॉलेज गंगापुर में वंदे मातरम सामूहिक गायन का आयोजन सोमवार को हुआ। इस गीत को भारतीय शास्त्रीय संगीत की विदुषी तथा इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के गर्वनिंग बोर्ड की मेंबर अभ्रादिता बनर्जी ने गया। छात्रों के साथ उन्होंने विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय गीत को मधुर आवाज में सुनाया। छात्रों ने भी राष्ट्र गीत बंदे मातरम की पंक्तियों को दोहराया। बनर्जी ने श्री रामचंद्र कृपालु भज मन भजन गाकर छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया।डॉ अरुण सिंह ने कहा कि यह गौरव की बात है कि विद्यालय के छात्र ऐतिहासिक राष्ट्रीय गीत को संगीत की एक महान साधिका के साथ गा रहे हैं। इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स के सह निदेशक डॉ अनिल सिंह ने कहा कि श्रीमती बनर्जी ने यह गीत पिछले दिनों प्रधानमंत्री की मौजूदगी में दिल्ली में गया था। छात्रों के लिए यह गौरव की बात है कि वह आज गंगापुर विद्यालय परिसर में हम सब के बीच में हैं।यह कार्यक्रम राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन इंस्टीट्यूट आफ फाइन आर्ट्स घमहापुर गंगापुर के द्वारा किया गया था। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर श्रीप्रकाश सिंह,इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स के निदेशक डॉ अवधेश सिंह,राजेश सिंह,आनंद सिंह, शीतला प्रसाद, राजधर तिवारी, हरिकेश प्रसाद,हिमांशु कुमार,सूरज, वंदना यादव, गीता, राममूर्ति,रतन शंकर सिंह,प्रवीण सिंह, सर्वेश मिश्रा,विकास सिंह आदि उपस्थित रहे। सामूहिक गायन कार्यक्रम का संयोजन स्काउट शिक्षक प्रणय सिंह ने किया।

No comments:
Post a Comment