सड़क पर उतरकर किशोरियों ने मांगा बराबरी का हक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 9, 2025

सड़क पर उतरकर किशोरियों ने मांगा बराबरी का हक

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब किशोरियों को समाज में बराबरी का दर्जा दिलाने के उद्देश्य से समता किशोरी युवा मंच,मनरेगा मजदूर यूनियन व आशा विश्वास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में युवा सम्मेलन का आयोजन राजा तालाब में किया गया।सम्मेलन की शुरुआत किशोरी शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, जेंडर तथा संवैधानिक मूल्यों पर जागरूकता रैली के साथ किया गया।रैली का आयोजन सिंचाई डाक बंगला राजातालाब से ब्लॉक मुख्यालय आराजी लाइन्स तक किया गया।रैली में किशोरियों ने बाबा मुझको बढ़ने दो,पढ़कर आगे बढ़ने दो, हम अपना अधिकार मांगते ,नहीं किसी से भीख मांगते आदि नारे लगाते जा रही थीं।रैली के समापन के पश्चात सम्मेलन का आयोजन हुआ।सम्मेलन में समता किशोरी युवा मंच से जुड़ी किशोरियों ने डांस,नाटक,भाषण,चुटकुला आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने कहा कि अगर हमें देश को विकसित बनाना है तो किशोरियों महिलाओं को बराबरी का हक देना होगा। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि लड़कियां किसी भी मायने में लड़कों से कम नहीं हैं।कार्यक्रम संयोजक सुरेश राठौर ने कहा कि हमारा मकसद किशोरियों को आजाद कराना है। सम्मेलन में एकता शेखर,रेनू,राम सिंह वर्मा,अनिल मौर्या,पूजा,सरोजा,प्रियंका,कविता,आरती,विजय,लक्ष्मी,काजल,आँचल,ममता,अमिता,सोनी,आशा,प्रिया,साक्षी सहित हजारों किशोरियां शामिल हुई ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad