डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार मजदूर की मौके पर हुई दर्दनाक मौत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 23, 2025

डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार मजदूर की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब। स्थानीय थाना के पास हाईवे ओवर ब्रिज के बगल में सर्विस रोड पर रविवार की सुबह 9 बजे राजातालाब से मोहनसराय की तरफ जा रही एक डंपर की चपेट में आने से मिर्जापुर जिले के दियाव गांव निवासी साइकिल सवार जुगूनू 45 वर्षीय नामक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजा तालाब पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। घटनास्थल पर डंपर छोड़कर ट्रक चालक फरार हो गया और पुलिस ने डंपर ट्रक को अपने कब्जे में लिया। जिसके उपरांत घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन के साथ आए हुए गांव के आक्रोशित लोगों ने प्रयागराज से वाराणसी जाने वाली हाईवे रोड पर बैठकर डंपर चालक को हिरासत में लेने तथा मुआवजा सहित अपने विभिन्न मांगों को लेकर चक्का जाम कर दिया, जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी।चक्का जाम लगभग दो घंटा रहा।इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव तथा थाना प्रभारी दयाराम ने परिजनों को मांग पूरा करने का आश्वासन देते हुए समझा बुझा कर चक्का जाम खुलवाया तथा सुचारू रूप से वाहनों का आवागमन चालू कराया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad