रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब। डॉ राम मनोहर लोहिया पी जी कॉलेज भैरवतालाब में रविवार को महाविद्यालय संस्थापक लोकबंधु राजनारायण जी की 108 वीं जयंती व महाविद्यालय का स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू एवं महाविद्यालय के प्रबंधक सुशील कुमार सिंह उर्फ तोयज व प्राचार्य प्रोफ़ेसर आशुतोष कुमार के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों तथा महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा क्षेत्र के गरीब असहायों को कंबल वितरण किया गया। छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय सिंह बबलू ने कहा कि जब भी सुचितापूर्ण एवं स्वच्छ राजनीति कि बात होगी तो राजनारायण जी याद किए जाएंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव मनीष कुमार सिंह ने कहा कि राजनारायण जी गरीबों, शोषितों के मसीहा थे उनका नारा था "गरीबों को मिले रोटी तो मेरी जान सस्ती है" इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक तोयज कुमार सिंह ने कहा कि राजनारायण जी राजनीति में परिवारवाद के घोर विरोधी थे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्राचार्य प्रो० आशुतोष कुमार ने किया और संचालन प्रो०नरेंद्र नारायण राय और डॉ जितेंद्र पटेल ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जयकेश मिश्र, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ काशीनाथ सिंह, डॉ अरुण राय, तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय , सुनील कुमार सिंह, राम जी पटेल, उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, पूर्व महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी संदीप सिंह उर्फ कपिल, विश्वजीत श्रीवास्तव, शांतनु त्रिपाठी, प्रथमेश शासकीय अधिवक्ता के साथ ही कार्यक्रम में महाविद्यालय की संयोजिका प्रो०सुमन लता देवी, प्रो० बृजेश कुमार जायसवाल, प्रो० रणधीर सिंह, डॉ सुप्रिया राय, डॉ कृपा शंकर पाठक, डॉ अखिलेश मिश्रा, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ अविनाश राय, डॉ सुनील दुबे, डॉ दीपक मिश्र, डॉ मनोज यादव, डॉ हेमंत सिंह, डॉ रवि कुमार, डॉ विमलेश सिंह, डॉ अंबरीश सिंह, डॉ विनय सिंह, डॉ मनोज राय, डॉ माया सिंह, डॉ शशि कला पाठक, डॉ रमेश सिंह, डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव, डॉ अखिलेश्वर तिवारी, डॉ हितेंद्र राय, डॉ अजय कुमार मौर्य, डॉ प्रियरंजन तथा महाविद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिका छात्र-छात्राएं व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment