रिपोर्ट -बाबू चौहान
शहाबगंज चन्दौली थाना क्षेत्र के मुरकवल गांव में एक बंद घर से लाखों रुपए के आभूषण और कीमती सामान चोरी हो गए हैं।यह घटना तब हुई जब घर के मालिक पारस मौर्य अपने परिवार के साथ एक रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे। चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया गया है।रात करीब 1 बजे जब परिवार शादी समारोह से वापस लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ पाया और अंदर सामान बिखरा हुआ था। घर की यह हालत देखकर परिवार के होश उड़ गए।घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रभारी थानाध्यक्ष संगम लाल दुबे ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने जल्द ही आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

No comments:
Post a Comment