रिपोर्ट -बाबू चौहान
शहाबगंज चन्दौली विकासखंड स्थित भूसी गांव में घरों के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार को हटवाने के लिए ग्रामीणों ने आवाज उठाई है। गांव के निवासी गुड्डू प्रजापति, मुन्ना प्रजापति, अनुज प्रजापति और ऋषिकेश सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इन तारों के कारण पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।ग्रामीणों ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि कोई दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?उन्होंने बिजली विभाग की उदासीनता पर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इन तारों को हटाने और सुरक्षित बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है।

No comments:
Post a Comment