शार्ट सर्किट से लगी आग, गृहस्थी के सामान जलकर राख - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 27, 2025

शार्ट सर्किट से लगी आग, गृहस्थी के सामान जलकर राख

 

रिपोर्ट -बाबू चौहान 

शहाबगंज चंदौली के केराडीह गांव में बुधवार देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बबलू चौहान (28) के घर में लगी इस आग से लगभग लाखों रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। हादसे में एक गाय और दो बकरियों की भी मौत हो गई।बबलू चौहान पुत्र राम सिंह के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि घर में मौजूद पशु और सारा सामान उसकी चपेट में आ गये।ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू पाने से पहले ही भारी नुकसान हो चुका था। घर-गृहस्थी का समस्त सामान जलकर राख हो गया।घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है। प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन कर रही हैं और प्रभावित परिवार को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने में जुटी है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad