थाना प्रभारी ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था पर दुकानदारों से की बातचीत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 27, 2025

थाना प्रभारी ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था पर दुकानदारों से की बातचीत

 

रिपोर्ट -बाबू चौहान 

शहाबगंज चन्दौली में थाना प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा ने मुख्य बाजार में पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और दुकानदारों से सीधा संवाद किया।थाना प्रभारी ने दुकानदारों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी दुकानदारों को किसी भी समस्या या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की सलाह दी, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।विशेष रूप से, सोने-चांदी के दुकानदारों को अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए। इसका मुख्य उद्देश्य उनकी दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना है।इस अभियान के संबंध में, थाना प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि यह गश्त कस्बे की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवांछनीय गतिविधियों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से चलाई जा रही है। गश्त के दौरान अन्य पुलिसकर्मी भी उनके साथ मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad