महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए-चारू चौधरी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 15, 2025

महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए-चारू चौधरी

 

चन्दौली उ०प्र० राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती चारू चौधरी द्वारा जनपद भ्रमण जिला अस्पताल, एम सी एच विंग महिला अस्पताल का निरीक्षण कर  सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने महिला वार्ड और इमरजेंसी कक्ष की गहन जांच-पड़ताल की। अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से उन्होंने उपचार और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मातृ शिशु अस्पताल (एमसीएच विंग) में गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और तुरंत साफ-सफाई के निर्देश दिए। अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना और अस्पताल की व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए। उपाध्यक्ष श्रीमती चारू चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।इस निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. वाईके राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad