रिपोर्ट -आचार्य सूरजपाल यादव
प्रयागराज । प्रयागराज जिले के चिरैया का पूरा बरावां में महादेव शिक्षा समिति द्वारा संचालित एस एम पब्लिक अग्रेजी माध्यम स्कूल में पंडित जवाहर लाल नेहरू जयंती के अवसर पर बाल दिवस मनाया गया।बतादें कि इस अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरु की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी । वहीं स्कूल के विद्यार्थियों के बीच बाल दिवस के उपलक्ष्य में बालमेला का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ के स्टाल लगाकर व्यवसायिक स्थिति से रूबरू हुये, वहीं बच्चों द्वारा लगाये गये स्टाल पर बच्चों ने स्वाद का आनंद लिया । इस आयोजन में विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप यादव के मार्ग दर्शन में व्यवस्थापक रमेशचंद्र यादव की देखरेख में विद्यालय के प्रिंसिपल खुशबू खान , सहायक अध्यापिका ममता कश्यप , कल्पना आर्या, भूमि जयसवाल, गरिमा श्रीवास्तव, ममता पाल, सहायक अध्यापक अमित चौहान, हर्षित कुशवाहा आदि अध्यापक/अध्यापिकाओं व अन्य अतिथि तथा विद्यार्थियों का भारी संख्या में समावेश था ।


No comments:
Post a Comment