रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी : अजगरा विधान सभा के आयर में रविवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 'एकता यात्रा' के तहत रन फार यूनिटी मार्च निकाली।भाजपा कार्यकर्ता अमर शहीद इंटर कालेज से ब्लाक मुख्यालय तक हाथों में तिरंगा झंडा लिए वंदेमातरम, भारत माता की जय, सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहे जयघोष के साथ चल रहे थे।मुर्दहा बाजार में डा.भीमराव आंबेडकर एवं ब्लाक परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।यूनिटी मार्च में विधायक त्रिभुवन राम, एमएलसी धर्मेंद्र राय, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र रघुवंशी, पूर्व प्रमुख गोपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह, चंद्रशेखर सिंह, संजय सोनकर, आशुतोष मिश्रा, सुनीता सिंह, विनय सिंह 'हिटलर', रामप्रकाश सिंह, विशाल सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment