एनडीआरएफ अंतर-वाहिनी योग एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 3, 2025

एनडीआरएफ अंतर-वाहिनी योग एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन

वाराणसी 30 अक्टूबर से 03 नवम्बर 2025 तक, 11वीं एनडीआरएफ वाहिनी, वाराणसी के साहुपुरी परिसर में एनडीआरएफ के पश्चिम मध्य क्षेत्र की विभिन्न वाहिनियों — 06वीं, 08वीं, 11वीं एवं 16वीं एनडीआरएफ के बीच योग एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन संपन्न हुआ।प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी टीमों ने अपने श्रेष्ठ खेल कौशल, अनुशासन, टीम भावना एवं समर्पण का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। योग प्रतियोगिता में 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ वाराणसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं खिताब अपने नाम किया। वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में 16वीं वाहिनी, एनडीआरएफ नई दिल्ली की टीम ने रोमांचक खेल दिखाते हुए विजयश्री हासिल की। इस अवसर पर कार्यवाहक कमांडेंट संतोष कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी) ने सभी प्रतिभागी टीमों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल, प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक होते हैं, बल्कि आपसी सहयोग, अनुशासन और सौहार्द की भावना को भी प्रबल करते हैं। एनडीआरएफ का यह खेलोत्सव बल के जज़्बे और एकता का प्रतीक है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad