महाविद्यालय में संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण,पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता आयोजित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 26, 2025

महाविद्यालय में संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण,पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता आयोजित

  

रिपोर्ट- बाबू चौहान 

चकिया चन्दौली सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम, पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान की वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियंका पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिवस भारतीय जनमानस के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि यह भारतीय स्वतंत्रता प्रेमियों की दूरदर्शी और प्रगतिशील सोच का परिणाम है, जो व्यक्ति के विकास और विविधतापूर्ण जीवन को बेहतर बनाने के लिए उचित 

दिशा-निर्देश प्रदान करता है।इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से भारतीय संविधान में उल्लिखित समानता, स्वतंत्रता, बंधुत्व, न्याय, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों को विस्तार से प्रस्तुत किया।पोस्टर प्रतियोगिता में अंजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर प्रतिमा, प्रीति यादव, प्रियंका, चांदनी कुमारी, श्रेया द्विवेदी, काजल जायसवाल और अनामिका रहीं। तृतीय स्थान निशा प्रजापति, खुशी कुमारी, सभा परवीन, प्रिया यादव और निगार प्रवीण को मिला।कार्यक्रम का स्वागत डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह और डॉ. कलावती ने किया।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad