सनातन धर्म में तीन ग्रंथों का विशेष महत्वःअखिलानन्द - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 7, 2025

सनातन धर्म में तीन ग्रंथों का विशेष महत्वःअखिलानन्द

चन्दौली डीडीयू नगर। स्थानीय लाट नं. एक स्थित श्री पंचमुखी विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत् कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस व्यास पीठ से श्रीमद् भागवत् व श्रीमानस मर्मज्ञ अखिलानन्दजी महाराज ने भगवान के सुंदर चरित्र का मार्मिक ढंग से वर्णन कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। महराज ने कहा कि पुष्टि पुरुषोत्तम के प्राकट्य से पहले तो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन चरित्रों का श्रवण करना पड़ता है। क्योंकि श्रीमद् भागवत महापुराण में भगवान श्री कृष्ण पूर्ण ब्रहम है। पूर्ण ब्रहम की प्राप्ति बिना राम चरित मानस के नहीं हो सकती है। मानस के एक एक पात्र का जीवन आदर्श जीवन है। हमारे मनीषियों ने कहा है कि राम जैसा कोई पुत्र नहीं हो सकता, दशरथ जैसा पिता, कौशल्या जैसी माता भरत जैसा भाई, सीता जैसी कोई पत्नी अथवा वशिष्ठ जैसा गुरू व रावण जैसा शत्रु नहीं हो सकता। इसलिए मानस के एक एक पात्र आदर्श है। सनातन धर्म मे तीन ग्रंथों का विशेष महत्व है। पहला रामायण, दूसरा श्रीमदभगवत गीता और तीसरा श्रीमद् भागवत् महापुराण । देखा जाय तो सभी वियोग के द्वारा ही ईश्वर को प्राप्त किए है। इसलिए जबतक हम अपने जीवन में मानस के पात्रों को नहीं उतारते तब तक योग की सिद्धि नहीं होती है। वास्तव में हमे जीवन में सुख शांति और विश्राम चाहिए तो हमे प्रत्येक क्षण भगवान कृष्ण को प्रकट करना है। कथा के पूर्व प्रातः दस बजे से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा, जिसमे सैकडों लोगों की शुगर, बीपी जांच के साथ स्वास्थ्य सलाह और दवा वितरण की गयी। चिकित्सक के रूप मे पीजीआई लखनऊ से आए चिकित्सक डा. आशुतोष पांडेय ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। तत्पश्चात संस्था द्वारा कथा स्थल व हिनौली ग्राम स्थित तालाब के किनारे पिपल बरगद जैसे पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान कथा वाचक अखिलानन्द जी महाराज के साथ उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा व सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण मे अपना योगदान दिया।यजमान के रूप मे छोटे लाल जायसवाल,प्रिति जायसवाल एवं संजय अग्रवाल,मिलन अग्रवाल रहे।मौके पर संतोष शर्मा, कन्हैयालाल जायसवाल, मनोज श्रीवास्तव, यज्ञनारायण सिंह, दिनेश सिंह, अतुल दूबे, मनोज प्रकाश पाण्डेय, विनोद तिवारी, विनिता अग्रहरी, रेखा अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता , पी एन सिंह, मिथलेश मिश्रा, विकास शर्मा, संतोष पाठक, गोपाल दूबे,डा. हरेन्द्र यादव,बृजेश सिंह, श्रेयस श्रीवास्तव, भैयालाल पाठक, आलोक पाण्डेय, क्षाया पाण्डेय, पुष्पेन्द्र मिश्रा, कौशांबी पाठक, मिथलेश सिंह, गोपाल जी, शिवम तिवारी, धन्नू चौबे, शिवम पाण्डेय,मीरा पाण्डेय , प्रमोद शर्मा, रवि जी सहित भारी संख्या में भक्त मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad