रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी। भेलूपुर थाने से रिटायर्ड होमगार्ड "प्लाटून कमांडर" दयाशंकर मिश्र की रोहनिया के भदवर स्थित हेरिटेज अस्पताल में 16 नवंबर 25 रविवार की देर रात इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि वाराणसी जिले के कई थानों में तैनात रहकर देश के प्रति समर्पित होकर पूरे ईमानदारी से उत्तर प्रदेश के होमगार्ड विभाग में "प्लाटून कमांडर" के पद पर तैनात रहकर अपनी सेवाएं दिए। उनके निधन से भेलूपुर थाने सहित ग्राम सभा भोरकला में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि दिन में धान की कटाई किए,रात को भोजन करने के बाद दस बजे अचानक से उनके पेट में दर्द शुरू हुआ इसके कुछ देर बाद उन्हें बेचैनी होने लगी, परिवार के लोगों ने उन्हें रोहनिया के भदवर स्थित हेरिटेज अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराए जहां उनकी मौत हो गई।

No comments:
Post a Comment