रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।समेकित क्षेत्रीय केन्द्र (सी.आर.सी.) पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र, वाराणसी द्वारा सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार तथा सी.आर.आई.भारत सरकार द्वारा अनुमोदित एक दिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षा (सी.आर.ई.)कार्यक्रम का आयोजन “व्यक्तिगत शिक्षा कार्यक्रम ” विषय पर किया गया।यह कार्यक्रम सी.आर.सी. वाराणसी परिसर, पंचक्रोशी मार्ग, ख़ुशीपुर, वाराणसी में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक आशीष कुमार झा सी.आर.सी. वाराणसी के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएँ देते हुए प्रतिभागियों को व्यक्तिगत शिक्षा कार्यक्रम के महत्त्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुनर्वास एवं विशेष शिक्षा से जुड़े पेशेवरों को व्यक्तिगत शिक्षा कार्यक्रम की अवधारणा, निर्माण प्रक्रिया और बच्चों की विशेष आवश्यकताओं के अनुरूप शैक्षिक लक्ष्यों को निर्धारित करने की व्यवहारिक जानकारी देना था।इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों एवं पुनर्वास विशेषज्ञों में समावेशी दृष्टिकोण विकसित करने पर बल दिया गया ताकि प्रत्येक बच्चा शिक्षा की मुख्यधारा में सम्मिलित हो सके।कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं के रूप में नमो नारायण पाठक सहायक आचार्य, विशेष शिक्षा, अरविंद पांडेय, विशेष शिक्षक,आशीष पाराशर प्रवक्ता भौतिक चिकित्सा,कौमुदी शुक्ला सहायक आचार्य विशेष शिक्षा ने अपने-अपने विषयों पर उपयोगी व्याख्यान प्रस्तुत किए।इस कार्यक्रम का सफल समन्वय नमो नारायण पाठक सहायक प्राध्यापक विशेष शिक्षा द्वारा किया गया।कार्यक्रम में वाराणसी क्षेत्र के लगभग 30 पुनर्वास विशेषज्ञों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

No comments:
Post a Comment