रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।रबी अभियान 2025 को सफल बनाए जाने हेतु मंडलीय प्रवर्तन दल के अध्यक्ष संयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी मंडल वाराणसी शैलेंद्र कुमार के द्वारा साधन सहकारी समिति कोरौता गोपालपुर एवं राजकीय कृषि बीज भंडार-जंसा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समिति के सचिव संजय कुमार वर्मा एवं गोदाम प्रभारी अमरजीत पटेल उपस्थित मिले। समिति के सचिव संजय वर्मा के द्वारा मौके पर उर्वरक का रेट बोर्ड एवं उस पर दिए जाने वाले अनुदान के विवरण का बोर्ड नहीं लगाया गया था तथा उनका वितरण रजिस्टर भी अद्यतन नहीं था, जिस पर संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा उनको कारण बताओं नोटिस निर्गत किए जाने का निर्देश सहायक निबंधक सहकारिता को दिया गया तथा निर्देशित किया गया है कि जनपद के सभी समितियों के सचिव तथा निजी उर्वरक विक्रेता अपने प्रतिष्ठान पर स्पष्ट रूप से रेट बोर्ड लगाए जिसमें उर्वरकों का निर्धारित मूल्य तथा सरकार द्वारा दिए जाने वाले सब्सिडी का विवरण होना चाहिए तथा किसानों को उनकी खतौनी के अनुसार पास मशीन में अंगूठा लगाते हुए निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराए, यदि किसी भी उर्वरक विक्रेता/समिति के द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर पर बिक्री या अवैध रूप से पास से खारिज करने का प्रयास किया जाता है उसके विरुद्ध उर्वरक गुण नियंत्रक के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी, इसी के साथ-साथ जनपद के समस्त बीज विक्रताओं को भी निर्देशित किया जाता है कि किसान भाइयों को गुणवत्ता युक्त बीज बिक्री किया जाय , यह पुष्टि कर ली जाए कि जो बीज बिक्री हेतु क्रय कर रहे संबंधित बीज/प्रजाति का विक्रय करने का अधिकार जनपद स्तर का उक्त कंपनी को सक्षम स्तर का है कि नहीं, यदि ऐसा बीज विक्रय करते हुए पाया गया जिसके बिक्री करने का अधिकार जनपद स्तर का नहीं है तो उक्त बीज को सीज करते हुए बीज गुण नियंत्रण के अंतर्गत विक्रेता एवं कंपनी दोनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई संबंधित जिला कृषि अधिकारी सुनिश्चित कर। राजकीय कृषि बीज भंडारों के माध्यम से अनुदान पर वितरित हो रहे बीजों के संबंध में निर्देशित किया गया की समस्त गोदाम प्रभारी रेट बोर्ड अपडेट रखें तथा निर्धारित मूल्य पर ही बीजों का वितरण करें. निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर वितरण पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही संपादित की जाएगी. इसी के साथ सभी किसान भाइयों को अवगत कराया गया कि जनपद के सभी राजकीय बीज भंडारों पर गेहूं का बीज 50% अनुदान पर उपलब्ध है वर्तमान समय में गेहूं की बुवाई का सबसे उपयुक्त समय चल रहा है जिन किसान भाइयों को गेहूं की बुवाई करना है अपने विकास खंड के राजकीय बीज गोदाम से पोस मशीन में अंगूठा लगाते हुए अनुदान पर गेहूं बीज प्राप्त करते हुए समय से बुवाई करें, विलम्ब गेहूं की बुवाई करने पर उत्पादन में भारी गिरावट आती है।

No comments:
Post a Comment