डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 14, 2025

डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

 

सीतापुर उत्तर प्रदेश शनिवार की रात बेखौफ हमलावरों ने एक डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस  जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार यह घटना सिधौली कोतवाली क्षेत्र के महमूदाबाद चौराहे की बताई जा रही है, जहां के रहने वाले राहुल यादव 25 वर्ष महमूदाबाद चौराहे पर काव्या डेरी के नाम से दुकान चलाते थे। शनिवार रात करीब 12:00 बजे राहुल रोज की तरह दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जा रहे थे, जैसे ही वह कुछ दूरी पर पहुंचे, पहले से मौजूद हमलावर बेहद नजदीक से राहुल के सिर में गोली मार दिए, जिससे वह मौके पर ही गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास के स्थानीय लोग मौके की तरफ दौड़े और घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है जहां इलाज के दौरान अस्पताल में रविवार सुबह राहुल यादव ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन इस मामले में पुरानी रंजिश की आशंका जता रहे। वहीं एएसपी दक्षिणी दुर्गेश सिंह ने बताया है की हत्या के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad