महाविद्यालय में मानवाधिकार दिवस पर व्याख्यान का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 10, 2025

महाविद्यालय में मानवाधिकार दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

 

रिपोर्ट -बाबू चौहान 

चकिया चन्दौली सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ कलावती के कुशल निर्देशन में मानवाधिकार दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजनीति विज्ञान के वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर पवन कुमार सिंह ने मानवाधिकार दिवस के महत्व प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मानव की गरिमा, स्वतंत्रता, समानता और न्याय के मूल सिद्धांतों को याद दिलाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, भेदभाव और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना तथा प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षित, सम्मानजनक और समान अवसरों वाला जीवन सुनिश्चित करना है। यह दिवस हमें मानवता, सहानुभूति और सामाजिक न्याय के मूल्यों को मजबूत करने की प्रेरणा देता है।कार्यक्रम में महाविद्यालय की डॉ प्रियंका पटेल, डॉ संतोष कुमार यादव, डॉ शमशेर बहादुर सहित अन्य प्राध्यापकगण, कर्मचारी गण और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad