फोटो सांकेतिक
रिपोर्ट -बाबू चौहान
चन्दौली जिले के इलिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत रोहाखी गाँव में मंगलवार की रात उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब लड़की की विदाई के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद में अचानक गोली चलने की घटना सामने आई। गोली चलने की सूचना फैलते ही पूरे गाँव में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को तुरंत सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही इलिया थाना पुलिस रात में ही मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित किया। प्रारंभिक जाँच में गोली चलने की पुष्टि होने पर पुलिस ने इसे गंभीर मामला मानते हुए एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार इलिया थाना क्षेत्र के रोहाखी गांव में मंगलवार की आधी रात विदाई के दौरान दो पक्षों में कहासुनी के बाद एक पक्ष के तरफ से फायरिंग कर दी गई,सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उनके पास से लाइसेंसी रिवाल्वर एक खोखा भी बरामद किये गये हैं। आरोपी शंभू गुप्ता (38) अरारी थाना शहाबगंज का रहने वाला है।पुलिस ने शंभू गुप्ता का रिकॉर्ड भी तलाश रही है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।इस संबंध में इलिया थानाध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया मामला दर्जकर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

No comments:
Post a Comment