अंधविश्वास के चक्कर में सिरफुटव्वल,पांच घायल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 25, 2025

अंधविश्वास के चक्कर में सिरफुटव्वल,पांच घायल

रिपोर्ट -बाबू चौहान  

शहाबगंज चन्दौली, थाना क्षेत्र के भूसीकृत पुरवा गांव में गुरुवार को भूत-प्रेत(अंधविश्वास) के विवाद को लेकर दो पट्टीदार आमने-सामने आ गए। देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें दोनों पक्षों से कुल पांच लोग घायल हो गए।घटना में घायल सभी लोगों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी मस्तु सोनकर एवं सूरज के परिजनों के बीच भूत-प्रेत की बात को लेकर कहासुनी शुरु हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। एक पक्ष से विशाल (25 वर्ष), मस्तु सोनकर (63 वर्ष), राजेंद्र (50 वर्ष) तथा दूसरे पक्ष से सूरज (25 वर्ष) और रामचंद्र (30 वर्ष) घायल हुए हैं।घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

इस संबंध में थाना प्रभारी अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad