एक लाख का चेक और प्रशस्ति पत्र मिला
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब ।विकासखंड आराजी लाइन के जयापुर की एफ पी ओ (कृषक उत्पादक संगठन)जया सीड्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को प्रदेश स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। एफ पी ओ को प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री के हाथों लखनऊ में संगठन के निदेशक जयापुर निवासी विकास ने एक लाख का चेक प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्राप्त किया।इस एफ पी ओ ने प्रदेश स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों में कुल 86 अंक प्राप्त कर ए ग्रेड ए प्राप्त किया था। इस कृषक उत्पादक संगठन को किसान दिवस पर में लखनऊ बुलाया गया था। लखनऊ में इस संगठन के निदेशक शार्दुल विक्रम चौधरी, सत्येंद्र और विकास कुमार भी इस मौके पर उपस्थित रहे। विकास ने बताया कि मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के कृषि मंत्री ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी और कृषि तथा किसानों के विकास के लिए सतत लगे रहने का आशीर्वाद भी दिया।
जयपुर तथा विकास खंड आराजी लाइन के किसान ने अपने क्षेत्र के संगठन को इस उपलब्धि पर बधाइयां दी है। हरिप्रसाद सिंह, अमरेश्वर नारायण सिंह,सुशील सिंह,आनंद सिंह,मंगलम,अजीत सिंह, सुरेंद्रसिंह,कन्हैया पटेल आदि ने संगठन को शुभकामनाएं दी है।यह एफ पी ओ साग सब्जी उत्पादन पशुपालन नए औद्योगिक कृषि यंत्रों के प्रयोग को बढ़ावा देती है।साथ-साथ विदेश में आम मिर्च टमाटर भी इस एफ पी ओ के माध्यम से भेजती है।

No comments:
Post a Comment