खेल बच्चों के व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है-संजय सिंह - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 14, 2025

खेल बच्चों के व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है-संजय सिंह

 

“मा. विधायक खेल स्पर्धा”विधा- कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो एवं फुटबॉल (सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग) का समापन

चंदौली युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद चन्दौली के तत्वाधान में वित्तीय वर्ष 2025-26 में उ.प्र. ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत विधानसभा स्तर पर विधानसभा मुगलसराय में  “मा. विधायक खेल स्पर्धा”विधा- कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो एवं फुटबॉल (सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग) का समापन आज महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज  के खेल मैदान में बालक एवं बालिका वर्ग में किया गया। 

विशिष्ट अतिथि संजय सिंह प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदर-चंदौली द्वारा कुश्ती की प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।उक्त अवसर पर उन्होंने आशीर्वचन देते हुए कहा कि खेल बच्चों के व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है एवं खेल से जुड़े रहने से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है ।

कार्यक्रम प्रभारी, श्वेतांक मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सदर-चंदौली द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किये प्रतिभागियों को जनपद स्तरीय माननीय सांसद खेल स्पर्धा में प्रतिभाग कराया जाएगा, जिसकी तिथि की सूचना बच्चों को पृथक से दी जाएगी।


द्वितीय दिवस आयोजित प्रतियोगिता के खेल परिणाम इस प्रकार हैं:-


फुटबॉल सब जूनियर बालक वर्ग विजेता एलएफएस चंदौली, जूनियर बालक वर्ग विजेता चंदौली एफसी, सीनियर बालक वर्ग विजेता हथियानी,भारोत्तोलन जूनियर बालक वर्ग 61 किलोग्राम विजेता रौनक पटेल, 55 किलोग्राम विजेता यशस्वी मिश्रा, सब जूनियर बालक वर्ग 61 किलोग्राम विजेता आदित्य यादव, 49 किलोग्राम विजेता दिव्यांशु पांडे, सब जूनियर बालिका वर्ग 46 किलोग्राम विजेता मानसी कुमारी,कुश्ती सब जूनियर बालक वर्ग 45 किलोग्राम विजेता राजन यादव, 48 किलोग्राम विजेता गोपी, 51 किलोग्राम विजेता आदर्श कुमार यादव, जूनियर बालक वर्ग 57 किलोग्राम विजेता अनिल कुमार, 61 किलोग्राम विजेता पवन कुमार, सीनियर बालक वर्ग 57 किलोग्राम विजेता सूरज यादव, 65 किलोग्राम विजेता चंद्र विजय।उक्त खेल प्रतियोगिता के अवसर पर युवा कल्याण विभाग चंदौली से क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राजन यादव, राहुल कुमार, सुनील कुमार, रजनीश पांडे मौजूद थे।इस मौके पर बेसिक शिक्षा विभाग से खंड व्यायाम शिक्षक अशोक, खेल अनुदेशक जय भारत, संतोष, पंचम, विकास, संदीप सिंह, आशीष सिंह, नरेंद्र दुबे, विमलेश सक्सेना, जसवंत मौर्य, जमीर अहमद आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad