रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। श्री राम नारायण शिक्षण संस्थान रोहनिया में रविवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष दशमी यादव की अध्यक्षता में व्यापार मंडल रोहनिया और फाउंडेशन ऑफ एमएसएमई क्लस्टर के संयुक्त तत्वावधान में आर्थिक आरोग्यम केंद्र के तहत एच डी बी फिनेंशियल सर्विसेज के सहयोग से व्यापारियों के लिए एक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों को उद्यम रजिस्ट्रेशन, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, सरकारी योजनाएं, जिम्मेदार उधारी,वीमा और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।एफएमसी के जिला प्रशिक्षक आनंद कुमार दुबे ने संचालन करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों को वित्तीय साक्षरता के महत्व के बारे में जागरूक करना था ताकि वे अपने व्यापार को बढ़ाने और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मदद ले सकें।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रोहनिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष दशमी यादव ,प्रबंधक महेंद्र प्रताप सिंह,संयोजक विजय मोदनवाल, उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, मंत्री वीरेंद्र प्रताप सिंह, कार्य योजना मंत्री सुरेश मोदनवाल ,संगठन मंत्री बच्चे लाल जायसवाल,देवकांत, घनश्याम प्रधान, प्रमोद सिंह, ज्ञान शंकर मिश्रा, रामराज वर्मा, बलिराम वर्मा,कमलेश जैन, इंदु प्रकाश गुप्ता ,रोशन सिंह,अलाऊ सहित समस्त व्यापारी गण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment