गहमागहमी के बीच दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब का वार्षिक चुनाव संपन्न - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 23, 2025

गहमागहमी के बीच दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब का वार्षिक चुनाव संपन्न

 

अध्यक्ष,महामंत्री सहित पांच पदों के प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब वार्षिक चुनाव 2026 गहमागहमी के बीच संपन्न हो गया।चुनाव संचालन समिति के सदस्य विजय कुमार पांडेय,छेदीलाल यादव, नंद किशोर सिंह पटेल ,अंकेश गिरी ,विजय कुमार भारती ने बताया कि शुरू में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा लेकिन  जैसे-जैसे समय बढ़ता गया मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया। शाम होते-होते 1818 मतदाताओं में से 1223 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। अध्यक्ष महामंत्री सहित पाच पदों पर 14 प्रत्याशी अपनी पूरी जोर आजमाइश लगाकर चुनाव लड़ रहे हैं चुनाव में कांटे की टक्कर देखी जा रही है, प्रत्याशी और उनके समर्थक गेट पर खड़े होकर अधिवक्ताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे थे। पूरा परिसर और हैंडबिल और पोस्टर के रंग में हो गया है।चुनाव संपन्न करने के लिए कुल पांच टेबल और 34 बूथों का निर्माण कराया गया था चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसके लिए सीसी कैमरा एवं पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी साथ ही प्रत्याशियों द्वारा लंच की भी व्यवस्था की गई थी। अधिवक्ताओं में मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखा गया।चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में सेंट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष राधे मोहन त्रिपाठी ,राधे लाल श्रीवास्तव ,घनश्याम सिंह पटेल, एवं तहसीलबार के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, पूर्व महामंत्री बनारस बार मनोज कुमार उपाध्याय पूर्व वरिष्ठ उपाध्याय ,सेंट्रल बार कृष्ण कुमार द्विवेदी ,पूर्व महामंत्री बनारस बार मनोज कुमार यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता विंध्याचल चौबे मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad