अपना दल कमेरावादी ने सरदार पटेल का मनाया परिनिर्वाण दिवस - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 15, 2025

अपना दल कमेरावादी ने सरदार पटेल का मनाया परिनिर्वाण दिवस

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।अपना दल कमेरावादी वाराणसी इकाई के तत्वावधान में सोमवार को राजातालाब स्थित संपूर्णा लॉन में अखंड भारत के निर्माता, भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया।तत्पश्चात उनके जीवन व्यक्तित्व एवं विचार पर चर्चा करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।मुख्य अतिथि किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रधान ने कहा कि बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे बल्लभ भाई पटेल को सत्याग्रह सफलता पर वहाँ की महिलाओं की ओर से महात्मा गांधी ने सरदार की उपाधि प्रदान की। आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण में केन्द्रीय भूमिका निभाने कर सरदार पटेल भारत के बिस्मार्क और लौह पुरुष बन कर उभरे। बारडोली के किसान आंदोलन से शुरू करके स्वाधीनता संग्राम से लेकर स्वतंत्र भारत के गृह मंत्री के रूप में उनके योगदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। हम उनके आदर्शों पर चलते हुए किसानों कमेरों के खुशहाली वाला देश और समाज बनाने के लिए संकल्पित है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव, योगीराज सिंह, उमेशचंद्र मौर्य, बलराम यादव, जितेंद्र मौर्य, प्रभु पटेल छात्रसंघ अध्यक्ष, बबलू पटेल, हरिश्चंद्र पटेल, गणेश शर्मा, रामनरेश पटेल आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय पटेल एवं संचालन संजय आर्य एडवोकेट ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad