रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब पब्लिक स्कूल, राजातालाब के तत्वावधान में विद्यालय परिसर में 13 से 15 दिसम्बर तक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की आँखों के स्वास्थ्य की जाँच कर समय रहते आवश्यक परामर्श प्रदान करना रहा।शिविर के दौरान विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें दृष्टि परीक्षण, आँखों से संबंधित सामान्य समस्याओं की पहचान एवं आवश्यक सुझाव दिए गए। विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को आँखों की देखभाल एवं स्वस्थ दृष्टि बनाए रखने के लिए उपयोगी जानकारी भी दी गई।इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रबंधक शशि कांत गुप्ता एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने ऐसे स्वास्थ्य शिविरों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अत्यंत आवश्यक बताया तथा इस आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को शुभकामनाएँ दीं।विद्यालय प्रबंधन ने स्वास्थ्य टीम के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी एवं स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प व्यक्त किया।

No comments:
Post a Comment