रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कनेरी मोहन सराय स्थित अपना दल एस पार्टी के जिला कार्यालय पर शनिवार को पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी 102 वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। विधायक डॉक्टर सुनील पटेल जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन के बारे में विस्तारपूर्वक वर्णन करते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का संपूर्ण जीवन सामाजिक दायित्वों को निर्वहन के लिए समर्पित था समाज के शोषित , वंचित और कमजोर वर्गों का उत्थान हमेशा उनकी राजनीति के केंद्र में रहा है। अपनी सादगी और जन सेवा के प्रति समर्पण भाव को लेकर वे सदैव स्मरण एवं अनुकरणीय रहेंगे।इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद पटेल,डॉ महेंद्र पटेल, दिव्यांशु पटेल दीपू ,डॉ वीरेंद्र वर्मा, राकेश यादव,डॉ उमेश पटेल,सियाराम पटेल, रीना पटेल,अनीता पटेल, दीपक पटेल ,राजकुमार वर्मा ,श्याम बली पटेल, गोविंद पटेल ,आदर्श पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment