उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं मतदाता जागरूकता दिवस की पूर्व संध्या पर लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर व्याख्यान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 24, 2026

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं मतदाता जागरूकता दिवस की पूर्व संध्या पर लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर व्याख्यान

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं मतदाता जागरूकता दिवस की पूर्व संध्या पर महाराज बलवंत सिंह महाविद्यालय गंगापुर में लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य व्याख्याता प्रोफेसर सतीश कुमार ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है।उन्होंने बताया कि मतदान में सभी मतदाताओं की हिस्सेदारी नितांत आवश्यक है और एक मत लोकतंत्र में किसी की तकदीर को बना सकता है और देश की तस्वीर को बदल सकता है।कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर अर्चना सिंह,प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार सिंह,प्रोफेसर सतीश राय ने व्याख्यान किया। कार्यक्रम के अंत मे सभी स्वयंसेवकों से मतदान की शपथ भी दिलाई गई।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अखिलानन्द सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अंगद प्रसाद यादव ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से प्रोफेसर मंजू मिश्रा, प्रोफेसर अलोक कश्यप, डॉ उमेश कुमार,डॉ अभिषेक अग्निहोत्री, डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह, डॉक्टर भूपेंद्र कुमार यादव, डॉक्टर आशा सिंह, डॉक्टर ममता, डॉक्टर संगीता, डॉक्टर ज्योति इत्यादि शिक्षक गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad