दो ब्लाकों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का हुआ आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 22, 2026

दो ब्लाकों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का हुआ आयोजन

 

चन्दौली मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद में विकास खण्ड-नियामताबाद एवं नौगढ़ में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजित कार्यक्रम में सम्पन्न कराये गये सामूहिक विवाह के जोड़ों को शासन द्वारा निर्धारित उपहार सामग्री का वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम नक्षत्र लॉन में विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल जी, नौगढ़ विकास खण्ड परिसर में  विधायक चकिया  कैलाश खरवार जी द्वारा नव दाम्पत्य को सुखमय जीवन यापन करने हेतु आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कमाना की गई।

जिसमें विकास खण्ड-नियामताबाद के 33 जोड़े, चहनियाँके 07 जोड़े, धानापुर के 04 जोड़े, सकलडीहा के04 जोड़े, न०पा० पं0 दीनदयाल उपा० नगर के05 जोड़े, न०पं० सदर के 06 जोड़े एवं न० पं०सैयदराजा के 01 जोड़े व विकास खण्ड-नौगढ़, के 33 जोड़े, चकिया के 02जोडे, एवं न0पं0- चकिया के 03 जोड़े। जिसमें ओ बी सी के 12, एस सी के 82 तथा मुस्लिम के 4 जोड़ो का विधि विधान पूर्वक विवाह/ निकाह सम्पन्न कराया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad