सात लाख रूपये आंकी गई बरामद गांजे की कीमत
चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस ने अपने अधिकारियों के निर्देश पर गांजा तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में मुखबिर की सूचना के आधार पर पचपेड़वा रिंग रोड पुल के पास से चेकिंग के दौरान एक महिंद्रा वाहन xuv 500 वाहन नं०OD 02 C 3655 को रोककर चेक किया गया तो वाहन की सबसे पीछे की सीट के नीचे बने रैक से 31 बंडलों में 30.500 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जिसके साथ दो लोगों को भी पकड़ा गया है। दोनों व्यक्तियों की पहचान गोविंद कुमार सिंह निवासी सतवाहिनी रोड नंबर 1 गम्हरिया सरायकेला खरसांव थाना आदित्यपुर झारखंड तथा दूसरा हिमांशु निवासी डीटी 1943 पंचवटी फील्ड थाना धुरवा जनपद रांची झारखंड के रूप में हुई है। जांच के दौरान वाहन के नंबर प्लेट को बदलकर गलत नंबर लगाकर गांजा की तस्करी की जा रही थी।बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 48/2026 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट व 318 (4)/319(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस से पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि बरामद गांजा हम लोग जमशेदपुर रांची से वाराणसी बचने के लिए ले जा रहे थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे थाना अलीनगर, उपनिरीक्षक धुरेंद्र प्रसाद, उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव चौकी प्रभारी आलू मिल अलीनगर, हेड कांस्टेबल इंद्रजीत यादव शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment