वाराणसी उत्तर प्रदेश नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा राज्य के समस्त जनपदों में सायं 18:00 ‘ब्लैक आउट मॉक अभ्यास’ का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में 11वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीमों ने उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, गोरखपुर एवं लखनऊ में अन्य संबंधित हितधारकों के साथ सक्रिय सहभागिता की।इस अभ्यास का उद्देश्य संभावित हवाई हमले की स्थिति में नागरिकों को जागरूक करना, सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करना, उपलब्ध संसाधनों के समुचित उपयोग को बढ़ावा देना तथा विभिन्न एजेंसियों के मध्य समन्वय को सुदृढ़ करना था। निर्धारित समय पर सायरन (हाई एवं लो टोन) बजाकर चेतावनी दी गई तथा नागरिकों से अपने घरों, दुकानों एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठानों की सभी लाइटें बंद कर सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई। अभ्यास के उपरांत एनडीआरएफ की टीमों ने प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचकर खोज एवं बचाव अभियान संचालित किया तथा आधुनिक तकनीकों एवं उपकरणों का उपयोग कर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों को त्वरित प्राथमिक उपचार प्रदान कर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।इस मॉक अभ्यास के माध्यम से एनडीआरएफ ने अपनी त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता, उच्च पेशेवर दक्षता एवं नागरिक सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। साथ ही, इस अभ्यास ने नागरिकों एवं सभी संबंधित हितधारकों के बीच आपसी समन्वय और विश्वास को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment