गणतंत्र दिवस पर स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज के मेधावी छात्र हुए पुरस्कृत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 27, 2026

गणतंत्र दिवस पर स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज के मेधावी छात्र हुए पुरस्कृत

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।गणतंत्र दिवस के अवसर पर रोहनिया गोविंदपुर स्थित शिवमूर्ति मेमोरियल स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह गोपाल की देखरेख में मुख्य अतिथि पूर्वांचल के ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ मदन गोपाल राय तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के उपरांत ध्वजारोहण किया। अतिथियों ने कॉलेज में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को 5100 रुपया प्रोत्साहन राशि के साथ रमेश सिंह मेमोरियल ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान पंचदेव सिंह के अथक प्रयास से कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे मनमोहक रंगोली सजावट के साथ राष्ट्रगान, देश भक्ति गीत, डांस इत्यादि विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह गोपाल ने अतिथियों को अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन बृजनाथ सिंह व धन्यवाद ज्ञापन एवं समापन प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह गोपाल ने किया।इस दौरान स्कूल के प्रबंधक रुद्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष तारा शंकर सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष दसमी यादव, पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर सिंह बाबा, सुभाष सिंह, कलसा सिंह ,घनश्याम पटेल, राजकुमार शर्मा, शालिनी सिंह, संजय मिश्रा ,अनिल दुबे, उमेश सिंह सहित कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापक एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad