पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय परिसर में भव्य मतदाता दिवस का किया गया आयोजन
चन्दौली 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय परिसर में भव्य मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के द्वारा दीप प्रज्जवलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पूर्व विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओ एवं एन0सी0सी0 कैडटो के द्वारा मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित बैनर पोस्टर के साथ रैली निकाली गई। आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं के द्वारा सरस्वती वंदना, मतदाता गीत, देश भक्ति गीत, भाषण व रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं को जिलाधिकारी द्वारा मतदाता पहचान देकर (ईपिक कार्ड) दिया गया व उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सुपरवाइजर व बी0एल0ओ0 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पोस्टर में प्रथम स्थान खुशी पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय, स्वागत गीत मे प्रथम स्थान कंपोजिट
विद्यालय डेढ़ावल तथा रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान करने पर रामकृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित शपथ भी दिलाई गई।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने कहा बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता के संबंध में विविध कार्यक्रम के माध्यम से बहुत ही सरल ढंग से वोट की महत्ता को बताया गया जो काफी सराहनीय रहा। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था ही ऐसी व्यवस्था है जो प्रत्येक व्यक्ति के हितों के बारे में विचार करती है इसी को दृष्टिगत रखते हुए हमारे संविधान की स्थापना हुई एक लोकतांत्रिक व्यवस्था की स्थापना हुई निर्वाचन प्रक्रिया की स्थापना हुई 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार प्रदान किया गया है यह सभी व्यवस्थाएं हमारे लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाती हैं। उन्होंने कहा कि संविधान ने मतदान करने की जो शक्ति दी है प्रत्येक मतदाता के हितों की चिंता करने का व्यवस्था को करता है तो वह लोकतांत्रिक व्यवस्था ही है इसमें किसी भी मतदाता को उपेक्षित नहीं किया जाता है और आपके पास मतदान करने का अधिकार है किंतु यह व्यवस्था तभी मजबूत हो सकती है जब निर्वाचन कि हमारी मतदाता सूची जितनी ही शुद्ध होगी उतनी ही यह व्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि कई जगह ऐसी भी है जहां पर 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाली बेटियों का मतदाता पहचान पत्र नहीं बनवाया जाता है, जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऐसी बेटियों के माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपनी बेटियों का
मतदाता पहचान पत्र 18 वर्ष आयु पूर्ण होने पर अवश्य बनवाएं और लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करें। इसके अतिरिक्त सभी बीएलओ भी इसका विशेष ध्यान दें कि आपके क्षेत्र में 18 वर्ष आयु पूर्ण कर रही बेटियों का मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवाएं। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं यदि युवा ही अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे तो वह अपने अधिकारों को कैसे जान पाएंगे। उन्होंने कहा कि आपके लिए कैसी नीतियां बनेगी क्या अधिकार आपको मिलेंगे यह सभी आपके लोकतांत्रिक व्यवस्था में आपके मतदान पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि प्रायः यह देखा जाता है कि जब भी मतदान होता है तो सभी के द्वारा मतदान नहीं किया जाता है आप सभी से अपील है कि जब भी आपको यह सुनहरा अवसर प्रदान हो तो अपने घरों से निकलकर सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपने अधिकारों को अधिक शक्तिशाली बनाएं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि इस दिवस का महत्व यह है कि हमारे भारत के निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाते हैं इसका उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना अपने देश के सभी नागरिकों को मताधिकार के प्रति उनके कर्तव्यों का बोध कराते हुए उन्हें मतदान के प्रति प्रेरित करना है। उन्होंने सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी आगे बढ़-चढ़कर मतदान करेंगे मतदाता सूची का अवलोकन कर यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका वोट, उनके परिवार का वोट, उनके पास पड़ोस सभी का नाम मतदाता सूची में बना हुआ है, यदि किसी का नाम छूट गया है अथवा गलत है तो उसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय में अथवा अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क कर अवगत कराए उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन स्वीप आइकन राकेश रोशन के द्वारा किया गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक रतन वर्मा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 बी बी सिंह, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र प्रताप, डीपीआरओ नीरज सिन्हा,जिला दिव्यांग जन अधिकारी राजेश नायक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व युवा मतदाता उपस्थित रहें।



No comments:
Post a Comment