रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी। संयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी मण्डल शैलेन्द्र कुमार द्वारा शनिवार को उप कृषि निदेशक (शोध)/संभागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र, वाराणसी राजकीय कृषि प्रक्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप कृषि निदेशक (शोध), प्रक्षेत्र अधीक्षक, वरिष्ठ प्रा0सहा0 ग्रुप-ए, आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रक्षेत्र के निरीक्षण के दौरान गेहूूॅ, चना, मटर, मसूर एवं सरसों की अच्छी अवस्था में पायी गई। तद्क्रम में उनके द्वारा उप कृषि निदेशक (शोध), को निर्देशित किया गया कि प्रक्षेत्र पर बोयी गई फसलों का निरीक्षण करते रहें तथा किसी भी प्रकार का कीट/रोग का प्रकोप दिखाई देने पर तत्काल नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।

No comments:
Post a Comment