रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर में सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध होने पर रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रामबली सिंह एवं खंड विकास अधिकारी काशी विद्यापीठ डॉ राजेश कुमार यादव की उपस्थिति में सिजेरियन प्रसव से जन्म लेने वाली कन्या को वस्त्र एवं मां को फल भेंट करते हुए जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने मिसिरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सिजेरियन प्रसव की सुविधा होने पर चिकित्सा टीम को बधाई देते हुए कहा कि अब क्षेत्र को गर्भवती महिलाओं को सिजेरियन प्रसव के लिए जिला अस्पताल तथा प्राइवेट हॉस्पिटलों में डिलीवरी के लिए जाना नही पड़ेगा। इस अवसर पर आशा यादव,प्रतिमा मौर्य,राजकुमार वर्मा, आदर्श पटेल, गोविंद पटेल ,दिनेश पटेल, श्यामबली पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment