गाजीपुर: भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय इकाई की ओर से भाजपा का 38वां स्थापना दिवस मनाया गया। बाजार के एक मैरिज हॉल में भानू प्रताप की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। विनीत शर्मा ने कहा कि जनता पार्टी टूटने के बाद छह अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना हुई थी। आज केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार चौमुखी विकास कर देश को विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम में पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी और महामंत्री दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुए उनके आदर्शों का पालन करने, पार्टी के हित में नि:स्वार्थ कार्य करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में भाजपा ने वरिष्ठ सदस्य राजकिशोर जायसवाल, विजय जायसवाल, रविंद्र श्रीवास्तव, देवप्रकाश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, उमाकांत सिंह, संतोष जायसवाल, रविंद्र जायसवाल, राधेश्याम पटवा, अजय तुलस्यान, सतीश शर्मा, विकास सिंह, सत्यप्रकाश यादव, दिवाकर यादव, मनीष श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। अध्यक्षता भानूप्रताप जायसवाल ने और संचालन विनीत शर्मा ने किया।
रिपोर्ट: विवेक सिंह


No comments:
Post a Comment