प्रदेश की योगी सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है..... - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 24, 2018

प्रदेश की योगी सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है.....

जीपुर। समाजवादी पार्टी की बैठक मंगलवार को समता भवन पर जिलाध्यक्ष डा. नन्हकू यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं दिये जाने पर आक्रोश जताया गया।
सपा जिलाध्यक्ष डा. नन्हकू यादव ने प्रदेश सरकार से मांग की कि तत्काल पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पिछड़े वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति में व्याप्त विसंगतियों को भी दूर किए जाने की मांग की। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों को पिछड़ा वर्ग विरोधी बताते हुए कहा कि जिन पिछड़े समाज के लोगों ने तन—मन—धन से केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में मदद की, उन्हीं के संग प्रदेश की योगी सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। कहा कि योगी सरकार का यह आदेश कि पिछड़ा वर्ग के जो छात्र 50 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करेंगे, उन्हीं को छात्रवृत्ति जारी की जायेगी, बहुत ही निंदनीय आदेश है। इस आदेश के जरिये योगी सरकार का पिछड़ा विरोधी चेहरा सामने आया है।
इस मौके पर बच्चा यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सदानंद यादव, रामधारी यादव, राजेश कुशवाहा, गोपाल यादव, अखिलेश सिंह, रामनगीना यादव, राजू यादव, तहसीन अहमद, लडडन खां, राजेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad