नंदगंज (गाजीपुर): नंदगंज बाजार में इन दिनों विकास के नाम पर धूल उड़ रही है।जिससे लोग इंफेक्शन के सीकर हो रहे दरअसल डेढ-दो माह पहले शुरू किये गये सी.सी. रोड का ठेकेदारों द्वारा पुर्ननिर्माण किया जा रहा था। अब सड़कों पर यदाकदा पानी का छिडकाव किया जा रहा है। पटरी बनाने हेतु गिरायी गई मिट्टी की सड़क पर परतें जमने के कारण आये दिन वाहनों के निकलते ही धूल के गुबार उड़ते हैं। सब्जी मंडी से लेकर पश्चिमी रेलवे क्रासिंग तक के एन.एच.29 पर तो इन दिनों धूल के गु्बारों ने आमजन को खासा परेशान कर रखा है। सुबह से लेकर देर शाम तक उड़ने वाली यह धूल इन दिनों बाजारवासियों के जीवन के लिए खतरा बन गई है।
लगातार धूल के गुबार से रूबरू होने वाले कई लोग इस कारण धीरे धीरे अस्थमा के रोगी बनने लगे हैं। अनेक लोग इस बढती परेशानियों से निजात पाने के लिए अब इन खुली सडको पर चहलकदमी करते समय अपने मुंह पर मास्क लगाने को विवश है।लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा हुक्मरानों का ध्यान आमजन के बिगड़ती सेहत पर नहीं जा रहा है। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक बी.के.राय की माने तो नंदगंज में उड़ने वाली यह धूल धीमे जहर के समान श्वांस के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर रहा है जो मानव जीवन के लिए घातक साबित हो सकता है।
लगातार धूल के गुबार से रूबरू होने वाले कई लोग इस कारण धीरे धीरे अस्थमा के रोगी बनने लगे हैं। अनेक लोग इस बढती परेशानियों से निजात पाने के लिए अब इन खुली सडको पर चहलकदमी करते समय अपने मुंह पर मास्क लगाने को विवश है।लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा हुक्मरानों का ध्यान आमजन के बिगड़ती सेहत पर नहीं जा रहा है। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक बी.के.राय की माने तो नंदगंज में उड़ने वाली यह धूल धीमे जहर के समान श्वांस के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर रहा है जो मानव जीवन के लिए घातक साबित हो सकता है।
No comments:
Post a Comment