ग़ाज़ीपुर। स्कूल चलो अभियान के तहत आज विरनो विकास खंड के अरखपुर गाँव मे जिलाधिकारी के बाला जी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया,जिलाधिकारी ने रैली के माध्यम से पूरे गाँव का भ्रमण कर ग्रामीणों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत सरकार का यह उद्देश्य है कि समाज के किसी भी परिवार का एक भी बच्चा शिक्षा से बंचित न रह जाये,उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार द्वारा पहले से ही निः शुल्क ड्रेस वितरण,कापी किताब, सहित मिड डे मील की सुविधा दिया जा रहा है और इस वर्ष से सरकारी विद्यालयों में इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई की व्यवस्था भी शुरू हो जायेगी इसलिए आप सभी अभिभावकगण अपने बच्चों को विद्यालय में भेजकर इनका नाम दर्ज करालें।इस दौरान न्याय पंचायत बाबुरायपुर शिक्षा क्षेत्र विरनो के सभी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चे भारी संख्या में उपस्थित रहे,इस दौरान मुख्य रुप से बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह,अरखपुर प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रभारी प्रधानाध्यापक रामनिवास गुप्ता,एम.पी.आर.सी.जयप्रकाश यादव,प्रेमप्रकाश यादव,खरभान यादव,ग्रामप्रधान योगेंद्र यादव,अमरेंद्र कुमार सिंह,सुषमा, महातिम यादव,अनिल कुमार,कृष्ण कुशवाहा, आदि लोग मौजूद रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment