स्कूल चलो अभियान के तहत हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रैली को रवाना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 5, 2018

स्कूल चलो अभियान के तहत हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रैली को रवाना

ग़ाज़ीपुर। स्कूल चलो अभियान के तहत आज विरनो विकास खंड के अरखपुर गाँव मे जिलाधिकारी के बाला जी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया,जिलाधिकारी ने रैली के माध्यम से पूरे गाँव का भ्रमण कर ग्रामीणों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत सरकार का यह उद्देश्य है कि समाज के किसी भी परिवार का एक भी बच्चा शिक्षा से बंचित न रह जाये,उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार द्वारा पहले से ही निः शुल्क ड्रेस वितरण,कापी किताब, सहित मिड डे मील की सुविधा दिया जा रहा है और इस वर्ष से सरकारी विद्यालयों में इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई की व्यवस्था भी शुरू हो जायेगी इसलिए आप सभी अभिभावकगण अपने बच्चों को विद्यालय में भेजकर इनका नाम दर्ज करालें।इस दौरान न्याय पंचायत बाबुरायपुर शिक्षा क्षेत्र विरनो के सभी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चे भारी संख्या में उपस्थित रहे,इस दौरान मुख्य रुप से बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह,अरखपुर प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रभारी प्रधानाध्यापक रामनिवास गुप्ता,एम.पी.आर.सी.जयप्रकाश यादव,प्रेमप्रकाश यादव,खरभान यादव,ग्रामप्रधान योगेंद्र यादव,अमरेंद्र कुमार सिंह,सुषमा, महातिम यादव,अनिल कुमार,कृष्ण कुशवाहा, आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad