गाजीपुर: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम 6 बजे शार्टसर्किट से स्विचमार्ट इलेक्ट्रीफायर में आग लग जाने से ट्रेनों के आवागमन में विलम्ब हुआ।इलेक्ट्रानिक आधार पर काम कर रहे सिग्नल को मैनुअली चलाया गया जिससे ट्रेनें बिलम्ब से स्टेशन रवाना हुईं।ट्रेनों में सारनाथ एक्सप्रेस, गोदिया एक्सप्रेस एवं दो पैसेंजर गाड़ियों के संचालन में 5 मिनट का बिलम्ब हुआ।
स्टेशन मास्टर बी.एम.प्रसाद ने बताया कि ट्रेनों के संचालन में कुछ मिनट का बिलम्ब हुआ। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर पहुंचे अभियंताओं की टीम ने रात्रि 1 बजे नया स्विचमार्ट इलेक्ट्रीफायर लगाया तब से सारे सिस्टम ठीक ढंग से काम कर रहे हैं।
रिपोर्ट: विवेक सिंह
स्टेशन मास्टर बी.एम.प्रसाद ने बताया कि ट्रेनों के संचालन में कुछ मिनट का बिलम्ब हुआ। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर पहुंचे अभियंताओं की टीम ने रात्रि 1 बजे नया स्विचमार्ट इलेक्ट्रीफायर लगाया तब से सारे सिस्टम ठीक ढंग से काम कर रहे हैं।
रिपोर्ट: विवेक सिंह

No comments:
Post a Comment