वाराणसी: विकास खंड बड़ा गांव अंतर्गत निमाईच ग्राम सभा की आबादी लगभग 3000 व वोटर 2300 हैं। सर्वाधिक जाति के लोग ब्राह्मण निवास करते है। ग्राम प्रधान प्रेमलता पांडे के पति अशोक अशोक कुमार पांडे प्रधान पति है उन्होंने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बेसलाइन सर्वे के अनुसार 120 शौचालय का नाम भेजा गया, जिसमें की सिर्फ 50 शौचालय ही मिला जो बनकर तैयार है क्यों कम शौचालय मिला । उसके उत्तर में प्रधान पति ने बताया कि मेरा गांव पहले से ही लोहिया गांव था ।
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण गांव को आठ मिला जिसमे चार बनकर तैयार है।आवास का तीसरी किस्त नहीं मिला है।
गांव में खरंजा लगभग 400 मीटर नया बनवाये.है।कच्ची सड़क मनरेगा द्वारा 500 मीटर हरिजन बस्ती से देव चनपुर प्राथमिक स्कूल तक बनवाया हूं। गांव को स्वच्छ रखने हेतु सीवर लाइन भी विभिन्न जगहों पर 305 मीटर पाइप350 यम.यम.द्वारा राजवीर के घर से प्राइमरी पाठशाला तक एवं 90 मीटर हरिजन बस्ती से लोहिया ग्राम तक बनवाया हूं।
गांव में तीनकुवां है जिस की मरम्मत करवाएं हैं। 3 हैंडपंप का रिबोर हुआ है लगभग 100 हैंडपंप का मरम्मत कराया गया है। गांव में सभी जगह रोड क्रॉसिंग के लिए किसानों की सिंचाई हेतु 10 इंच पाइप सेपानी की निकासी के लिए पाइप लगवाए गए हैं ।
गांव में दो तालाबों पर जो कालिका साव के सामने है उस पर भू माफियाओं का जबरदस्त कब्जा है।
तालाबों का अस्तित्व बचा रहे हैं इसलिए तालाबो का सुन्दरी करण कराना चाहते हैं । निमाईच गांव में जल निगम द्वारा पानी की टंकी नहीं लगवाया गया है। किसानों को की आय दोगुना करने के लिए 2 ट्यूबेल की आवश्यकता है।
ग्रामीणों की बच्चियों की शादी के लिए बारात घर की जरूरत है ,बच्चों को कंप्यूटर बचपन से पढ़ाई करने के लिए नंदघर की आवश्यकता है, एवं दो आंगनवाड़ी की आवश्यकता है, गांव में प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय है एवं संस्कृत की पढ़ाई के लिए संस्कृत पाठशाला कक्षा 1 से लेकर परास्तानक तक है ।
रिपोर्ट: जी पी गुप्ता
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण गांव को आठ मिला जिसमे चार बनकर तैयार है।आवास का तीसरी किस्त नहीं मिला है।
गांव में खरंजा लगभग 400 मीटर नया बनवाये.है।कच्ची सड़क मनरेगा द्वारा 500 मीटर हरिजन बस्ती से देव चनपुर प्राथमिक स्कूल तक बनवाया हूं। गांव को स्वच्छ रखने हेतु सीवर लाइन भी विभिन्न जगहों पर 305 मीटर पाइप350 यम.यम.द्वारा राजवीर के घर से प्राइमरी पाठशाला तक एवं 90 मीटर हरिजन बस्ती से लोहिया ग्राम तक बनवाया हूं।
गांव में तीनकुवां है जिस की मरम्मत करवाएं हैं। 3 हैंडपंप का रिबोर हुआ है लगभग 100 हैंडपंप का मरम्मत कराया गया है। गांव में सभी जगह रोड क्रॉसिंग के लिए किसानों की सिंचाई हेतु 10 इंच पाइप सेपानी की निकासी के लिए पाइप लगवाए गए हैं ।
गांव में दो तालाबों पर जो कालिका साव के सामने है उस पर भू माफियाओं का जबरदस्त कब्जा है।
तालाबों का अस्तित्व बचा रहे हैं इसलिए तालाबो का सुन्दरी करण कराना चाहते हैं । निमाईच गांव में जल निगम द्वारा पानी की टंकी नहीं लगवाया गया है। किसानों को की आय दोगुना करने के लिए 2 ट्यूबेल की आवश्यकता है।
ग्रामीणों की बच्चियों की शादी के लिए बारात घर की जरूरत है ,बच्चों को कंप्यूटर बचपन से पढ़ाई करने के लिए नंदघर की आवश्यकता है, एवं दो आंगनवाड़ी की आवश्यकता है, गांव में प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय है एवं संस्कृत की पढ़ाई के लिए संस्कृत पाठशाला कक्षा 1 से लेकर परास्तानक तक है ।
रिपोर्ट: जी पी गुप्ता



No comments:
Post a Comment