मूल्यांकन हुआ समाप्त, अब बंडल भेजने की तैयारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 1, 2018

मूल्यांकन हुआ समाप्त, अब बंडल भेजने की तैयारी


गाजीपुर: शहीद स्मारक इंटर कालेज, नंदगंज में यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन आज रविवार को मूल्यांकन केंद्र २९६ पर समाप्त हो गया। इस केंद्र पर कुल ३,८२,००० कापियां मूल्यांकित हो गयीं, अब उन्हें ट्रक से बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों में भेज दिया जाएगा। इसकी जानकारी उपनियंत्रक/प्रधानाचार्य उदयराज़ ने दी। मूल्यांकन केंद्र २९६ से बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय इलाहाबाद, बरेली व मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय भेजे जाने हैं। ट्रक के साथ दो कोठारी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी भेजे जाएंगे। कापियों के बंडलों के साथ उप प्रधान परीक्षकों के लिफाफे, मूल्यांकन प्रपत्र, परीक्षार्थी अनुपस्थिति विवरण आईबी-८८, एवार्ड शीट की काउंटर फाइल एवं सीसी-१६ की द्वितीय प्रति भी भेजने की तैयारी में पत्राचार के शिक्षकगण लगे हुए हैं।

                                                 रिपोर्ट: विवेक सिंह


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad