पीएम के गोद लिए गाँव में विकास खन्ना के सहयोग से बरसाती सैंडलों का हुआ वितरण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 28, 2020

पीएम के गोद लिए गाँव में विकास खन्ना के सहयोग से बरसाती सैंडलों का हुआ वितरण



वाराणसी
एनडीआरएफ के ब्रांड अम्बेसडर के रूप में विश्व के सुप्रसिद्ध शेफ विकास खन्ना द्वारा व्यापक रूप से  चलाये जा रहे बरसाती सैंडल वितरण कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा गोद लिए गए वाराणसी के जयापुर गाँव में निशुल्क बरसाती सैंडल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | ग्रामीणों के लिए सेवा भाव दिखाते हुए श्री खन्ना ने गरीब, मजदूर, असहाय, वृद्धजनो, महिलाओं, और बच्चों के नंगे पैरों को आराम और  उन्हें पैरों  की गंभीर  बीमारियों  जैसे फुट वर्म, फंगल इन्फेक्शन, एनिमिया से पीड़ित बच्चों के पैरों में विषाक्त पदार्थों के चुभने से होने वाली गंभीर बीमारियों आदि से सुरक्षित रखने के लिए एक हज़ार से अधिक  बरसाती सैंडलों का वितरण किया | श्री खन्ना द्वारा एन.डी.आर.एफ़ के साथ जुड़कर कोरोना काल में ज़रूरतमंद लोगों की सहायत के लिए वाराणसी के निर्धन ग्रामीण परिवारों व किसानों  के लिए  बरसात के ऐसे मौसम में यह एक बहुत 



बड़ी राहत का कार्य किया जा रहा है | पैसों के अभाव में इन लोगों ने कभी सोचा ही नहीं कि बाढ़ के ऐसे हालातों में उन्हें  अपने पैरों की सुरक्षा के लिए जूते या चप्पल भी पहनने चाहिए, उनकी इसी  ज़रुरत को समझते हुए श्री खन्ना ने बरसाती सैंडल वितरण के इस कार्यक्रम का आयोजन किया | वाराणसी के विभिन्न गाँव जैसे नागेपुर, छोटालालपुर, डोमरी, तरणा, गंगा के सभी घाटों, जोधिया पोखरी और बेल्था  आदि में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत अब तक 5 हज़ार से अधिक ज़रूरतमंद लोगों को निशुल्क बरसाती सैंडल वितरित किये जा चुके हैं। श्री खन्ना की इस अनोखी पहल और ज़रूरतमंद लोगों के प्रति उनके सेवा भाव  को स्थानीय जनमानस ने बहुत सराहा और आशीर्वाद दिया।पांच मिशिगन पुरस्कारों से सम्मानित, फिल्म निर्माता व निर्देशक  और स्टार प्लस पर प्रसारित मास्टर शेफ जैसे प्रचलित टेलेंट हंट कार्यक्रमों को होस्ट कर चुके विकास खन्ना ने देश के विभिन्न भागों, वृद्धाश्रमों, अनाथालयों, विभिन्न राज्यों से पलायन किये हुए मजदूरों को राहत सामग्री, खाने पीने का सामान और अन्य ज़रुरत के सामान प्रदान कर लोगों की सहायता की है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad