रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने धूमधाम से मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी प्रधानमंत्री एवं वाराणसी के लोकप्रिय सांसद नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर रोहनिया बाजार में स्थित रामलीला स्थल पर
रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ वाराणसी के लोकप्रिय सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र पर तिलक लगाकर 70 किलो का लड्डू रूपी केक को काटा तथा और पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों के साथ साथ पूरे बाजार के दुकानदारों तथा स्थानीय लोगों को लड्डू बांटा गया।जिसके दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु के लिये देशी घी का दीप जला कर ईश्वर से प्रार्थना किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ,कृष्ण कांत मिश्रा, दशमी यादव, दीपक सिंह ,गोपाल सिंह, मिलन मौर्य ,शिव शंकर राजभर, श्याम भूषण शर्मा, आशीष राय, वीरेंद्र सिंह, शीला देवी, अरविंद प्रधान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment