मोहनसराय कब्रिस्तान में दफनाया गया बुजुर्ग महिला का शव
मोहनसराय के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पेश किया भाईचारे का मिशाल
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- काशीपुर गांव के एक बगीचे में डेरा डालकर रह रहे मुस्लिम परिवार की एक लगभग 80 वर्षीय शदरुल नामक बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो गयी। जिसके बाद से शव को दफनाने को लेकर विगत 3 दिन से जमीन न मिलने के कारण दर- दर भटक रहे बंजारे के परिवार के लोग परेशान हो गये।जिसके संबंध में काशीपुर के ग्राम प्रधान जनार्दन सिंह ने बताया कि इस बंजारे की समस्या को राजातालाब तहसील व रोहनिया थाने,मातलदेई पुलिस चौकी तथा सीओ सदर को इसके बारे में फोन द्वारा सूचना दिया गया लेकिन प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की समस्या का समाधान नही हुआ। तब निराश होकर उस बुजुर्ग महिला का दामाद उजागीर बंजारा पता लगाते हुए मोहनसराय गांव स्थित कब्रिस्तान पर पहुंचा।जहां मुस्लिम समुदाय के कब्रिस्तान की देखरेख करने वाले सलीम खान और जाकिर उर्फ गुड्डू खान व रमजान शेख से मिलकर अपनी इस विकट दुख भरी समस्या को बताया। इस समस्या को देखते हुए मोहनसराय के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाईचारा का मिसाल पेश करते हुए अपने कब्रिस्तान में शव दफनाने की अनुमति दे दी। जिसके दौरान मोहनसराय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र उपाध्याय की देखरेख में खुद मोहनसराय के मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा शुक्रवार को लगभग सायंकाल चार बजे रोहनिया पुलिस के साथ मातलदेई पुलिस चौकी अरुण कुमार यादव की मौजूदगी में उस बुजुर्ग महिला शदरूल के शव को दफनाया गया।

No comments:
Post a Comment